विराट कोहली
IND vs AUS: क्या विराट कोहली को अब टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लेना चाहिए?

टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) अपनी पुरानी लय हासिल कर चुके हैं। एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के बाद से उन्होंने कई बड़ी पारियां खेली हैं। मगर पूर्व भारतीय कप्तान और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) का कहना है कि आगामी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल को देखते हुए विराट को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट प्रारूप में भी अच्छा प्रदर्शन दिखाना होगा।

50 साल के सौरव गांगुली ने स्पोर्ट्स तक के साथ बातचीत करते हुए कहा, “कोहली ने बांग्लादेश और श्रीलंका खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया। मगर अब उनको टेस्ट क्रिकेट में भी बेहतर करना होगा, क्योंकि टीम उनके ऊपर टिकी हुई है।”

उन्होंने आगे कहा, “ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज आ रही है और मुझे लगता है कि यह काफी अच्छी सीरीज होगी। मैं चाहता हूं कि भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में खेलें।”

गौरतलब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मुकाबलों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 9 फरवरी से नागपुर में, दूसरा टेस्ट 17 फरवरी से दिल्ली में, जबकि तीसरा मुकाबला 1 मार्च से धर्मशाला और अंतिम टेस्ट 9 मार्च से अहमदाबाद में खेला जाएगा। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को यह श्रृंखला हर हाल में 4-0, 3-0 या 3-1 से जीतनी होगी।

विश्व कप के लिए बदला रोहित और विराट का किरदार – VIDEO

YouTube video
विराट कोहली की उम्र कितनी है?

34 वर्ष

Leave a comment