शुभमन गिल
ICC Ranking: शुभमन गिल ने लगाई लंबी छलांग, हार्दिक पांड्या और अर्शदीप सिंह को भी हुआ फायदा

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने बुधवार को खिलाड़ियों की ताजा रैंकिंग्स जारी की। भारतीय हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ऑलराउंडर्स की सूची में एक स्थान ऊपर आ गए हैं। युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने भी गेंदबाजों की रैंकिंग में 8 पायदान की छलांग लगाई है। वहीं, टी20 आई बल्लेबाजों की सूची में स्टार भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने लंबी छलांग लगाई है। वह पहले टॉप 100 में भी शामिल नहीं थे, मगर अब वे 30वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

23 साल के शुभमन गिल ने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ संपन्न हुई तीन मुकाबलों की टी20 आई सीरीज के अंतिम मैच में 63 गेंदों में 7 छक्कों और 13 चौकों की मदद से नाबाद 126* रन बनाए थे। अपने टी20 आई डेब्यू के एक महीने के अंदर ही वह आईसीसी टी20 आई बल्लेबाजों की रैंकिंग में भारत के टॉप 5 खिलाड़ियों में शामिल हो गए हैं। गिल के खाते में 542 रेटिंग पॉइंट्स हैं।

वहीं, अर्शदीप सिंह को भी न्यूजीलैंड के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने का इनाम मिला है। खासकर तीसरे टी20 में उन्होंने कीवी बल्लेबाजों पर जमकर कहर बरपाया था। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए श्रृंखला के अंतिम टी20 आई में अर्शदीप ने 4 ओवरों में महज 16 रन खर्च करते हुए 2 विकेट चटकाए थे।

रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 आई सीरीज के लिए टीम इंडिया की कप्तानी हार्दिक पांड्या को सौंपी गई थी और हार्दिक ने अपने बेहतरीन नेतृत्व से सीरीज तो जीती ही साथ में बेहतरीन खेल भी दिखाया। पांड्या ने अंतिम टी20 आई में 4 ओवरों में 16 रन देकर 4 विकेट्स लिए थे। इससे पहले उन्होंने 17 गेंदों में 30 रनों की पारी भी खेली थी। वे आईसीसी की टी20 आई ऑलराउंडर्स की सूची में पहले स्थान पर मौजूद शाकिब अल हसन (252) से महज दो रेटिंग पॉइंट्स पीछे हैं। 

ऋषभ पंत को थप्पड़ मारना चाहते हैं कपिल देव – VIDEO

YouTube video
आईसीसी टी20 आई बल्लेबाजों की रैंकिंग में नंबर एक बैटर कौन है?

सूर्यकुमार यादव

Leave a comment