भारत (India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच चार मुकाबलों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 9 फरवरी से नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन (वीसीए) स्टेडियम में खेला जाएगा। मगर मैच शुरू होने से एक दिन पहले ही भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कंगारुओं की बोलती बंद कर दी है। दरअसल, बुधवार को ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने रोहित से पिच को लेकर सवाल किया, जिसका उन्होंने एकदम सटीक जवाब दिया है।
मैच से एक दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा से पत्रकारों ने कई सवाल पूछे। मगर इसी दौरान, जब ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने नागपुर पिच को लेकर सवाल किया, तो रोहित ने कहा, “हम बस गेम पर फोकस करना चाहते हैं, जो भी 22 खिलाड़ी कल खेलने उतरेंगे, सभी प्रतिभाशाली क्रिकेटर हैं और उन्हें अच्छा क्रिकेट खेलना होगा।”
गौरतलब है कि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा दोनों को नागपुर की पिच पसंद नहीं आई और उन्होंने इसमें बदलाव की मांग की है। हालांकि, हिटमैन ने इस मामले पर कोई बयान नहीं दिया।
साथ ही हिटमैन ने भारतीय स्पिन गेंदबाजों की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, “हमारे चारों स्पिनर क्वालिटी स्पिनर हैं। मैंने अश्विन और जडेजा ने साथ काफी क्रिकेट खेला है। वहीं, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव को जब भी मौका मिला है, दोनों ने बढ़िया प्रदर्शन किया है।”
ऋषभ पंत को थप्पड़ मारना चाहते हैं कपिल देव – VIDEO
35 वर्ष