भारत (India) को 9 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ चार मुकाबलों की घरेलू टेस्ट सीरीज खेलनी है। आगामी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल के लिहाज से यह श्रृंखला बेहद अहम है। मगर टीम इंडिया को इस सीरीज के शुरू होने से पहले बड़ा झटका लगा है। स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) पहले मैच से बाहर हो गए हैं।
28 साल के श्रेयस अय्यर पीठ की चोट के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज से भी बाहर हो गए थे। वे रिहैब के लिए बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट अकेडमी में हैं, जहां वे अभी भी पीठ के निचले हिस्से में महसूस कर रहे हैं। इसके बाद एनसीए ने अय्यर को कम से कम दो हफ्ते और आराम करने की सलाह दी है। ऐसे में सूर्यकुमार यादव को टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिल सकता है।
बीसीसीआई से जुड़े एक सूत्र ने इंडियन एक्सप्रेस के साथ बातचीत करते हुए कहा, “श्रेयस अय्यर की चोट उम्मीद के मुताबिक ठीक नहीं हुई है। उन्हें फिर से क्रिकेट खेलने में कम से कम दो हफ्ते लगेंगे। वह निश्चित तौर पर पहले टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं होंगे और दूसरे टेस्ट के लिए उनकी उपलब्धता उनकी फिटनेस रिपोर्ट पर निर्भर करेगी।”
जानकारी के लिए बता दें कि श्रेयस अय्यर टेस्ट क्रिकेट में इस समय भारत के सबसे अहम खिलाड़ियों में से एक हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज के लिए साल 2022 काफी यादगार रहा था। उन्होंने अब तक 7 टेस्ट मैचों की 12 पारियों में 56.7 की औसत से 624 रन बनाए हैं। इस दौरान अय्यर के बल्ले से 5 अर्धशतक और 1 शतक निकला।