भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) इंडियन प्रीमियर लीग की तर्ज पर 2023 से महिला खिलाड़ियों के लिए विमेंस इंडियन प्रीमियर लीग (WIPL) शुरू करने जा रहा है। इसके लिए 5 टीमों का ऐलान हो चुका है। यह टूर्नामेंट मार्च के पहले सप्ताह से मार्च के आखिरी सप्ताह तक खेला जा सकता है। मगर इससे पहले खिलाड़ियों का ऑक्शन आयोजित किया जाना है, जिसमें बीसीसीआई को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है।
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई महिला खिलाड़ियों का ऑक्शन आयोजित करने के लिए एक होटल की तलाश कर रहा है और शादी के सीजन को देखते हुए इसे ढूंढना आसान नहीं है। हालांकि, बीसीसीआई प्रबंधकों ने 11 फरवरी के लिए दिल्ली में और 13 फरवरी के लिए मुंबई में एक होटल पर विचार किया है। मगर अंतिम निर्णय एक या दो दिन में होने की उम्मीद है।
आपको बता दें कि पहले नीलामी का आयोजन फरवरी के प्रथम सप्ताह में आयोजित होना था, लेकिन अब इससे फरवरी के दूसरे सप्ताह तक स्थगित कर दिया गया है। ऑक्शन में हर टीम के पास 12 करोड़ रुपये होंगे और उसे कम से कम 15 खिलाड़ी और अधिकतम 18 खिलाड़ी खरीदने होंगे। एक एसोसिएट खिलाड़ी सहित पांच विदेशी खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में जगह देने की स्वीकृति होगी।
विमेंस आईपीएल के पहले सीजन में कुल 22 मैच खेले जाएंगे, जिसमें लीग स्टेज में टॉप पर रहने वाली टीम सीधे फाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी, जबकि दूसरे और तीसरे स्थान की टीम खिताबी मुकाबले में जगह बनाने के लिए आपस में भिड़ेंगी।
मिल गया विराट-बाबर का रिप्लेसमेंट? – VIDEO
अहमदाबाद (1289 करोड़ रूपए)