Michael Vaughan
माइकल वॉन का चौंकाने वाला बयान, शुभमन गिल की जगह केएल राहुल से ओपनिंग कराने का दिया सुझाव

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल भारत (India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच 7 जून से लंदन के द ओवल मैदान पर खेला जाएगा। दोनों देशों ने इस महा मुकाबले के लिए अपनी स्क्वॉड्स का ऐलान कर दिया है। हालांकि, अंतिम एकादश में किसे जगह मिलेगी यह अभी तय नहीं है। इसी बीच पूर्व इंग्लिश खिलाड़ी माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने टीम इंडिया के ओपनिंग काम्बिनेशन को लेकर अपना सुझाव दिया है।

48 साल के माइकल ने क्रिकबज के साथ बातचीत करते हुए कहा, “सिर्फ एक बदलाव जो भारतीय टीम इंग्लैंड की परिस्थितियों में कर सकती हैं, वो यह है कि केएल राहुल स्विंग हो रही बॉल को शुभमन गिल से बेहतर खेलते हैं। यक़ीनन शुभमन एक बेहतरीन युवा खिलाड़ी हैं, लेकिन आपको क्रिकेट का वो एक मैच जीतना है।”

उन्होंने आगे कहा, “इतिहास को भूल जाएं, ये विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप जीतने के लिए सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन चुनने का समय है। पिच जब कोई हरकत नहीं करती, तब शुभमन गिल एक खतरनाक खिलाड़ी है, लेकिन मैंने उनकी बल्लेबाजी में कुछ तकनीकी खामियां भी देखी हैं। जब गेंद मूव करती है, तो वो अपना हाथ गेंद की ओर थोड़ा ज्यादा ले जाते हैं।”

माइकल वॉन ने केएल राहुल से ओपनिंग कराने पर जोर देते हुए आगे कहा, “मुझे यकीन नहीं है कि वो (भारतीय टीम मैनेजमेंट) ऐसा करेंगे (शुभमन गिल की जगह केएल राहुल से ओपनिंग कराएंगे)। मगर आप यह देखकर टीम ना चुनें कि आगे क्या होने वाला है या वेस्टइंडीज में कौन खेलने जा रहा है। आपको क्रिकेट के उस एक मैच के लिए टीम को चुननी चाहिए।

Punjab Kings vs Lucknow Super Giants Dream 11 Team – VIDEO

YouTube video