मुंबई इंडियंस (MI) और उनके कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए आईपीएल 2023 अच्छा नहीं गुजर रहा है। एक ओर नीली जर्सी वाली टीम 7 में से 4 मुकाबले हारने के बाद अंक तालिका में 8वें नंबर पर है, तो दूसरी ओर हिटमैन का बल्ला भी पूरी तरह खामोश है।
35 साल के रोहित शर्मा ने इस सीजन अब तक 7 मुकाबलों में 25.86 की औसत और 135.07 के स्ट्राइक रेट से 181 रन बनाए हैं। ऐसे में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज शेन वॉटसन को लगता है कि रोहित मानसिक रूप से काफी ज्यादा थक चुके हैं, जिसके चलते उनके प्रदर्शन में यह गिरावट आई है।
द ग्रेड क्रिकेटर नामक यूट्यूब चैनल पर वॉटसन ने कहा, “अपनी मानसिक ऊर्जा को मैनेज करना एक बहुत बड़ी चुनौती है। दुनिया भर के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर बहुत क्रिकेट खेलते हैं, लेकिन भारतीय क्रिकेटर इसे पूरे साल नॉन-स्टॉप खेलते हैं। रोहित शर्मा के अब भारत के कप्तान भी हैं, इससे उनके ऊपर अतिरिक्त दबाव रहता है। वह मानसिक रूप से थके हुए हैं और इसकी वजह हम सबको पता है।”
उन्होंने आगे कहा, “रोहित शर्मा की बात आती है, तो हमने उन्हें अपने सर्वश्रेष्ठ रूप में देखा है, लेकिन आईपीएल के पिछले चार या पांच संस्करणों में, उनका प्रदर्शन बहुत अच्छे नहीं रहा है। हालांकि, जब वे फॉर्म में होते हैं, तो बेहद घातक बल्लेबाज बन जाते हैं, जो दुनिया के सभी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों को परेशान करने की क्षमता रखता है।”