भारतीय (India) टीम के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने विराट कोहली (Virat Kohli) को भारत का सबसे आक्रामक खिलाड़ी बताते हुए उन्हें एक कामयाब टेस्ट कप्तान बताया है. साथ ही उन्होंने भावुक होते हुए कहा है कि कोहली अपना सिर ऊंचा कर कप्तानी छोड़ रहे हैं.
टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत में शास्त्री ने कहा, “वह दुनिया के चोटी के कप्तानों में शामिल हैं और इतिहास में उन्हें भारत के सर्वश्रेष्ठ कप्तान के तौर पर याद किया जाएगा. भारत के सबसे आक्रामक और कामयाब टेस्ट कप्तान, कोहली अपना सिर ऊंचा कर कप्तानी छोड़ रहे हैं.”
59 साल के शास्त्री ने आगे कहा, “वह काफी मजबूत दिमाग के रहे, जिस विराट को मैं जानता हूं उसे हमेशा से पता है कि अपने क्रिकेट और कप्तानी को कैसे लेकर चलना है और वह अपने काम को लेकर पूरी तरह समर्पित है.”
उल्लेखनीय है कि रवि शास्त्री और विराट कोहली ने काफी समय तक भारतीय टीम में एक साथ मिलकर काम किया, जहां शास्त्री की कोचिंग और कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने कई ऐतिहासिक सीरीज में फतह हासिल की.