क़तर की राजधानी दोहा में जारी लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) में शनिवार को एशिया लॉयंस (Asia Lions) ने इंडिया महाराजा (India Maharajas) को एलिमिनेटर मैच में 85 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। मगर इसी बीच एशिया लॉयंस के कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने भारत के राष्ट्रीय ध्वज का अपनाम किया है और अब सोशल मीडिया पर फैंस उनकी जमकर खबर ले रहे हैं।
सोशल मीडिया पर शाहिद अफरीदी का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि अफरीदी तिरंगे को अपनी जांघ में रखकर, उसपर ऑटोग्राफ दे देते हैं। इसके बाद उन्होंने फैन के द्वारा दी गई जर्सी पर भी साइन किया।
भारतीय प्रशंसकों को शाहिद का यह वीडियो बिल्कुल पसंद नहीं आया। उनका कहना है कि अफरीदी तिरंगे पर कैसे साइन कर सकते हैं? यह भारतीय झंडे का अपमान है।
मैच की बात करें, तो एशिया लॉयंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 191 रन बनाए थे। उपुल थरंगा ने सबसे ज्यादा 50 रन ठोके। जवाब में इंडिया महाराजा 16.4 ओवर में 106 रन पर ही ऑल आउट हो गई। इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा 32 रन कप्तान गौतम गंभीर ने बनाए।
WTC के फाइनल में KL राहुल मचाएंगे धमाल ? – VIDEO
41 वर्ष।