पीसीबी ने किया कंफर्म, विश्व खेलने भारत आएगी पाकिस्तानी टीम

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) की मेजबानी पाकिस्तान (Pakistan) को सौंपी गई है। मगर टीम इंडिया (Team India) इसमें हिस्सा लेने पाकिस्तान जाएगी या नहीं, इस पर संशय बना हुआ है। हालांकि, खेल मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने एशिया कप 2023 पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि इस मामले में पहला फैसला बीसीसीआई का होगा और फिर खेल मंत्रालय और गृह मंत्रालय इस पर निर्णय लेगा।

48 साल के अनुराग ठाकुर ने नागपुर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, “भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को पहले एशिया कप में भारतीय टीम की भागीदारी पर एक कॉल करने दें, उसके बाद ही खेल मंत्रालय और गृह मंत्रालय फैसला करेगा।”

आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह पिछले साल ही टीम इंडिया को एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान भेजने से इनकार कर चुके हैं। उनके इस बयान के बाद पाकिस्तान में खलबली मच गई थी और पीसीबी ने कहा कि अगर भारतीय टीम एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं आती है, तो वे भी इस साल भारत में होने वाले विश्व कप में हिस्सा नहीं लेंगे।

वहीं, हाल ही में टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने कहा कि नीली जर्सी वाली टीम को पाकिस्तान नहीं जाना चाहिए। उन्होंने खिलाड़ियों की सुरक्षा पर सवाल उठाते हुए कहा, “मुझे लगता है कि सिक्योरिटी के नजरिए से इस बात को जहन में रखा जाना चाहिए कि हमारी टीम वहां कितना सिक्योर फील करेगी। पाकिस्तान में स्थिति भी ऐसी नहीं है कि आप वहां जाकर सुरक्षित महसूस करो। उन्हें आना है, तो आएं। नहीं आना है, तो हमें कोई फर्क नहीं पड़ता।”

WTC के फाइनल में KL राहुल मचाएंगे धमाल ? – VIDEO

YouTube video
एशिया कप 2022 का ख़िताब किसने जीता?

श्रीलंका।

Leave a comment