बुधवार को राजस्थान रॉयल्स (RR) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को रोमांचक मैच में 3 रन से हराकर इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में अपनी तीसरी जीत दर्ज की। राजस्थान की टीम भले ही यह मैच जीत गई हो, लेकिन उसके कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) पर आईपीएल के नियमों का उल्लंघन करने के कारण भारी जुर्माना लगाया गया है।
28 साल के संजू सैमसन पर स्लो ओवर रेट को लेकर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। राजस्थान रॉयल्स की टीम निर्धारित समय में अपने पूरे ओवर नहीं कर पाई थी, इसलिए संजू सैमसन पर यह जुर्माना ठोका गया है। आईपीएल 2023 में राजस्थान की टीम की यह पहली गलती थी।
मैच की बात करें, तो गुलाबी जर्सी वाली टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट पर 175 रन बनाए। इसके जवाब में सीएसके की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 172 रन ही बना सकी और आरआर ने मैच तीन रन से जीता लिया।
आपको बता दें कि 2008 के बाद यह पहला मौका है, जब राजस्थान ने एमए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई को हराया है।