इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का ख़िताब चार बार जीत चुकी चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को बुधवार रात राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के विरुद्ध 3 रन से हार झेलनी पड़ी। मगर इस हार के अलावा भी सीएसके को एक बड़ा झटका लगा है। दक्षिण अफ्रीका के स्टार तेज गेंदबाज सिसंडा मागला (Sisanda Magala) चोट के चलते अगले दो हफ्तों के लिए आईपीएल से बाहर हो गए हैं।
32 साल के सिसंडा मागला को फील्डिंग के दौरान रविचंद्रन अश्विन का कैच लेते समय यह चोट लगी थी। चोट के कारण वे अपने कोट के पूरे ओवर भी नहीं कर पाए थे। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 2 ओवर में बिना कोई विकेट लिए 14 रन खर्च किए थे।
सीएसके के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने मैच समाप्त होने के बाद जानकारी देते हुए बताया कि सिसंडा मागला चोटिल हो गए हैं और अगले दो सप्ताह तक चयन के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। अर्थात वे 17 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, 21 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद और 23 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले में नहीं खेल सकेंगे।
आपको बता दें कि इस सीजन चेन्नई सुपर किंग्स चोट से काफी परेशान है। मुकेश चौधरी और काइल जैमीसन पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। दीपक चाहर 2 सप्ताह के लिए बाहर हैं। बेन स्टोक्स और सिमरजीत सिंह भी फिट नहीं हैं। ऐसे में सिसंडा मागला का चोटिल होना पीली जर्सी वाली टीम के लिए बहुत बड़ा झटका है।