भारतीय (Indian) टीम के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का मानना है कि इस साल जनवरी में दक्षिण अफ्रीका (South Africa) में खेले जाने वाले महिला अंडर-19 विश्व कप (Women T20 Under-19 World Cup) में भारत की विमेन टीम सबसे अलग टीम के रूप में उभर सकती है.
49 साल के सचिन तेंदुलकर ने आईसीसी के लिए कॉलम में कहा, “मैं कहूंगा कि महिला टीम में इस बार सबसे अलग टीमों में से एक होने की क्षमता है. टीम के पास बल्लेबाजी और गेंदबाजी विभाग दोनों में कुछ अनुभवी खिलाड़ियों के साथ-साथ युवा प्रतिभाशाली संभावनाओं का अच्छा संतुलन है.”
यह भी पढ़ें – 6 भारतीय फेमस क्रिकेटर्स और उनका फेवरेट फूड
उन्होंने आगे कहा, “अंडर-19 इवेंट पहली बार होने वाला इवेंट है. मुझे लगता है कि यह परिदृश्य को बदल सकता है, क्योंकि एक वैश्विक मंच युवा महिला क्रिकेटरों के लिए सीखने और अनुभव सुनिश्चित करेगा.” इसके अलावा सचिन ने कहा कि लगातार टूर्नामेंटों का दक्षिण अफ्रीका में गहरा प्रभाव होगा.
बता दें कि टी20 विश्व कप का उद्घाटन संस्करण जनवरी 2023 से दक्षिण अफ्रीका में होगा. टूर्नामेंट में 16 टीमें प्रतिस्पर्धा करेंगी, जो 14 जनवरी से शुरू होगी और इसमें 41 मैच शामिल होंगे.
Also Read: | ‘Ravindra Jadeja has enough money and doesn’t care for India’
49