क्रिकेट (Cricket) एक ऐसा खेल है, जिसमें बहुत अधिक फिटनेस की आवश्यकता होती है और ऐसा करने के लिए क्रिकेटरों को कठोर प्रशिक्षण से गुजरना पड़ता है. हालांकि, डाइट के इतर खिलाड़ियों को कभी-कभी अपने पसंदीदा भोजन के व्यंजनों को खाने का दिल करता है. कुछ भारतीय (Indian) प्लेयर्स को खाना इतना पसंद है कि उन्होंने अपना खुद का रेस्टोरेंट खोल लिया है.
भारतीय क्रिकेटरों की खाने की आदतें क्या हैं? उन्हें क्या खाना पसंद है? आज हम ऐसे ही 6 फेमस इंडियन क्रिकेटर्स की बात करेंगे और उनके पसंदीदा खाने के बारे में जानेंगे. कौन-कौन हैं इस लिस्ट में शामिल, आइये जानते हैं-
सचिन तेंदुलकर
महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर खाने-पीने के बड़े शौकीन हैं. मास्टर ब्लास्टर का मुंबई के कोलाबा़ में ‘तेंदुलकर्स’ नामक रेस्टारेंट भी है और उन्हें बंगाली खाना बहुत पसंद है. सचिन ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्होंने दुनियाभर के विभिन्न हिस्सों के व्यंजनों का लुफ्त उठाया, लेकिन बंगाली स्वाद की बात ही अलग है दरअसल, सचिन को बंगाली शैली में पकाई गई ‘झींगा मछली’ काफी पसंद है. इसके अलावा उन्होंने सोशल मीडिया पर मिसल पाव के लिए अपनी पसंद को अपने फैंस के साथ शेयर किया था. पूर्व दिग्गज ने लिखा था ‘मिसल पाव की बात ही अलग है और महाराष्ट्र का मिसल पाव एक नंबर है.’
महेंद्र सिंह धोनी
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी खाने के बेहद शौकीन हैं. धोनी को चिकन से जुड़ी हर चीज पसंद है. चाहे वह कबाब हो, चिकन बटर मसाला हो, चिकन टिक्का हो, सभी उनके पसंदीदा भोजन की श्रेणी में आते हैं. उन्होंने अपने ट्विटर बायो में भी चिकन बटर मसाला का जिक्र किया है. 41 वर्षीय खिलाड़ी को गाजर का हलवा और खीर काफी पसंद हैं. इसके अलावा वे रोजाना दूध पीना पसंद करते हैं, क्योंकि रोजाना दूध पीने से शरीर स्वस्थ रहता है.
यह भी पढ़ें – टॉप-6 बल्लेबाज, जिन्होंने वनडे इंटरनेशनल में सर्वाधिक औसत से बनाए हैं रन
विराट कोहली
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली मौजूदा समय में दुनिया के सबसे फिट खिलाड़ियों में से एक हैं. वे अपने आहार के लिए बहुत सख्त हैं और फिट रहने के लिए कठोर प्रशिक्षण लेते हैं. हालांकि, जापानी डिश सुशी उनकी फेवरेट है. पंजाबी होने के नाते उन्हें आलू के पराठे, छोले भटूरे और चिकन से बने व्यंजन भी बहुत पसंद हैं. एक समय दिल्ली में एक युवा क्रिकेटर के रूप में विराट अभ्यास सत्र और मैचों के बाद स्ट्रीट फूड विशेष रूप से नूडल्स खाने जाया करते थे, लेकिन अब 34 वर्षीय अपने आहार के बारे में बहुत सचेत हो गए हैं.
रोहित शर्मा
भारतीय टीम के कप्तान और दिग्गज सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा मुंबई के होने के नाते खाने के बड़े शौकीन हैं. उनके पसंसीदा भोजन में से एक वड़ा पाव और पाव भाजी हैं. हालांकि, जब उन्हें विकल्प दिया जाता है, तो वे हमेशा आलू पराठा चुनते हैं. हिटमैन को चाइनीज व्यंजन भी बेहद पसंद हैं और साथ ही वह अंडे के भी शौकीन हैं. 35 साल के रोहित शर्मा टीम के सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक हैं.
मोहम्मद शमी
टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाजी मोहम्मद शमी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बोलर्स में से एक हैं. शमी को सभी प्रकार की बिरयानी पसंद है. उन्हें मटन बिरयानी का खासा शौक है, लेकिन शमी फिटनेस फ्रीक भी हैं और तेज गेंदबाज होने के नाते वे अपनी फिटनेस को लेकर काफी सचेत रहते हैं.
Also Read: | ‘Ravindra Jadeja has enough money and doesn’t care for India’
ऋषभ पंत
भारतीय टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को छोले भटूरे, आलू के पराठे बहुत पसंद हैं. आइसक्रीम भी उनके फेवरेट व्यंजनों में से एक है. पिछले दो सप्ताह पहले दिल्ली से रुड़की जाते समय 25 वर्षीय खिलाड़ी की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. उनकी कार रुड़की के नारसन बॉर्डर पर हम्मादपुर के पास डिवाइडर से टकरा गई थी. पंत कार में अकेले थे और खुद ही गाड़ी चला रहे थे. घटना के दौरान वे विंड स्क्रीन तोड़कर बाहर आए थे. उनका इलाज देहरादून के मैक्स अस्पताल में चला था, जिसके कुछ दिनों बाद उन्हें आगे के इलाज के लिए देहरादून से मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया. रिपोर्ट्स की मानें, तो अभी उन्हें पूरी तरह से ठीक होने में 8 से 9 महीने का समय लग सकता है.
600 से ज्यादा घंटो तक क्रीज़ पर टिके हैं 5 बल्लेबाज़ – वीडियो
सभी खिलाड़ी