अफगानिस्तान (Afghanistan) के दिग्गज लेग स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) मौजूदा समय में SA20 लीग में एमआई केपटाउन (MI Capetown) की टीम की तरफ से खेल रहे हैं. बुधवार को लीग में खेले गए 12वें मुकाबले में उनके साथ ऐसा देखने को मिला, जिसकी कल्पना किसी ने भी नहीं की होगी. दरअसल, सनराइजर्स ईस्टर्न केप की तरफ से खेल रहे दक्षिण अफ्रीका के स्टार ऑलराउंडर मार्को यान्सेन ने राशिद खान से 267 दिन बाद अपना हिसाब चुकता कर लिया.
यह भी पढ़ें – SA20 में धमाल मचा रहे पांच खिलाड़ी, जो आईपीएल में भी दिखा सकते हैं कमाल
केपटाउन में खेले गए मैच में यान्सेन ने राशिद के एक ओवर में 28 रन ठोक दिए. खान पारी का 16वां ओवर डालने आए, जिसमें यान्सेन ने चार छक्के और 1 चौका लगाया. उन्होंने 27 गेंदों पर 66 रन की तूफानी पारी खेलते हुए अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. इस दौरान मार्को ने 7 छक्के और 3 चौके लगाए.
याद हो कि राशिद खान और यान्सेन इससे पहले 27 अप्रैल 2022 को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में आमने-सामने थे. तब राशिद ने यानसेन के एक ओवर में 25 रन ठोके थे. अफगानी खिलाड़ी, तब गुजरात टाइंटस की ओर से बैटिंग कर रहे थे. वहीं, मार्को सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से गेंदबाजी कर रहे थे. उस दौरान राशिद ने यानसेन की गेंदों पर 4 छक्के लगाए थे और एक रन उन्होंने दौड़कर पूरा किया था.
यह भी पढ़ें | IND vs NZ, Player Battles – Can Virat Kohli dominate NZ spinners?
पहला