SA20 Cricket League
SA20 में धमाल मचा रहे पांच खिलाड़ी, जो आईपीएल में भी दिखा सकते हैं कमाल

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की तर्ज पर दक्षिण अफ्रीका (South Africa) ने भी अपनी टी20 क्रिकेट लीग शुरू कर दी है। इसका नाम एसए20 (SA20) रखा गया है। इस नई लीग में छह टीमें खेल रही हैं। मगर खास बात यह है कि इन सभी टीमों को आईपीएल की फ्रेंचाइजियों ने ख़रीदा है। एसए20 की टीमों के नाम भी आईपीएल टीमों से मिलते जुलते रखे गए हैं।

यह 6 टीम सनराइजर्स ईस्टर्न केप, प्रिटोरिया कैपिटल्स, पार्ल रॉयल्स, एमआई केप टाउन, जोहान्सबर्ग सुपर किंग्स और डरबन सुपर जायंट्स हैं। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला दस जनवरी को खेला गया और इसका फाइनल 11 फरवरी को आयोजित होगा। लीग स्टेज, सेमीफाइनल और फाइनल समेत कुल 33 मैच खेले जाएंगे।

अब तक 11 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें कई खिलाड़ियों ने धमाकेदार प्रदर्शन किया है। आज हम अपने इस खास आर्टिकल में आपको ऐसे पांच खिलाड़ियों के बारे बताएंगे, जो एसए20 में धमाल मचा रहे हैं और आईपीएल में भी कमाल कर सकते हैं। आइये जानते हैं कि कौन हैं वे पांच खिलाड़ी –

हेनरिक क्लासेन –

दक्षिण अफ्रीका के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) को आईपीएल 2023 के ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद ने 5.25 करोड़ रूपए की धनराशि में ख़रीदा। एसआरएच अपनी इस परचेस से काफी खुश होंगे, क्योंकि एसए20 में क्लासेन की क्लास खूब धमाल मचा रही है। उन्होंने अब तक 4 मुकाबलों में 81 की औसत और 160.40 की स्ट्राइक रेट से 162 रन जड़ दिए हैं। ऐसे में उम्मीद है कि हेनरिक क्लासेन आईपीएल में भी अपनी यह फॉर्म जारी रखेंगे।

ट्रिस्टन स्टब्स –

दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स (Tristan Stubbs) ने अब तक एसए20 में कोई बड़ी पारी तो नहीं खेली है, लेकिन उन्होंने एक फिनिशर की भूमिका बखूबी निभाई है। अब तक उन्होंने तीन मुकाबलों में तेज तर्रार बल्लेबाजी करते हुए 65 रन बनाए हैं। आईपीएल 2023 के ऑक्शन में उन्हें मुंबई इंडियंस ने 20 लाख रूपए में ख़रीदा था।

डेवाल्ड ब्रेविस –

दक्षिण अफ्रीका के युवा धाकड़ बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis) को इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस ने 2021 में अपनी स्क्वॉड में शामिल किया था। वहीं, एसए20 में वे एमआई केपटाउन का हिस्सा हैं, जहां उन्होंने अपनेपहले ही मैच में धमाकेदार पारी खेली थी। ब्रेविस ने अब तक 4 मुकाबलों में 42.33 की औसत से 127 रन बनाए हैं।

जोफ्रा आर्चर –

इंग्लैंड के धाकड़ तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) चोटिल होने कारण लम्बे समय के बाद खेल के मैदान पर वापसी कर रहे हैं। आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियन ने आर्चर को 8 करोड़ रूपए में ख़रीदा था। मैदान पर वापसी करते ही आर्चर ने अपनी इस कीमत को साबित भी कर दिया है। उन्होंने एमआई केपटाउन के खिलाफ पहले ही मुकाबले में 3 विकेट झटके थे। उम्मीद है कि आईपीएल 2023 में जसप्रीत बुमराह और जोफ्रा आर्चर साथ में विरोधियों पर कहर बरपाते नजर आएंगे।

काइल मेयर्स –

वेस्टइंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी काइल मेयर्स (Kyle Mayers) को आईपीएल 2023 के ऑक्शन में लखनऊ सुपर जाइंट्स ने 50 लाख रुपए में अपनी टीम में शामिल किया था। एसए20 में प्रिटोरिया कैपिटल्स के लिए मेयर्स जोरदार प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने अब तक 4 मुकाबलों में 144.19 की स्ट्राइक रेट और 31 की औसत से 124 रन बनाए हैं।

सरफराज के चक्कर में बुरा फंसा BCCI – VIDEO

YouTube video
आईपीएल 2022 का विजता कौन रहा?

गुजरात टाइटंस।

Leave a comment