रविवार को सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट पार्क में खेले गए तीन मुकाबलों की टी20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज के दूसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका (South Africa) ने वेस्टइंडीज (West Indies) को 6 विकेट से शिकस्त दी. मेजबानों ने विंडीज टीम के द्वारा दिए गए 259 रनों के लक्ष्य को प्राप्त कर लिया.
मेहमानों ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुक्सान पर 258 रनों का स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में हरी जर्सी वाली टीम ने 18.5 ओवर में 4 विकेट खोकर 259 रन बनाए और 7 गेंद शेष रहते हुए फतह हासिल कर ली.
इतना ही नहीं, प्रोटियाज ने साथ ही सीरीज में 1-1 से बराबरी भी कर ली. इस मैच में कई रिकॉर्ड भी बने. आइये जानते हैं टॉप-6 के बारे में. (ये रिकॉर्ड आईसीसी के पूर्ण सदस्यीय टीम द्वारा बनाए गए हैं)
- दक्षिण अफ्रीका ने टी20 अंतर्राष्ट्रीय इतिहास का सबसे बड़ा लक्ष्य (259 रन) सफलतापूर्वक हासिल किया.
- एक टी20 मैच के इतिहास में दोनों टीमों द्वारा सबसे ज्यादा रन (517) बने.
- जॉनसन चार्ल्स (39 गेंद) ने टी20 आई के इतिहास का सबसे तेज तीसरा, जबकि क्विंटन डी कॉक (43 गेंद) ने सबसे तेज छठा शतक जड़ा.
- टी20 इंटरनेशनल की हिस्ट्री में एक पॉवर प्ले में सबसे बड़ा स्कोर बना. दक्षिण अफ्रीका 102/0 बनाम वेस्टइंडीज.
- क्विंटन डी कॉक (15 गेंद) ने टी20 अंतर्राष्ट्रीय इतिहास की चौथी सबसे तेज फिफ्टी जड़ी.
- वेस्टइंडीज (258/5) और दक्षिण अफ्रीका (259/4) ने टी20 इंटरनेशनल में अपने-अपने सबसे बड़े स्कोर बनाए.
दक्षिण अफ्रीका ने टी20 आई में कितने रन का लक्ष्य हासिल किया है?
259