sa vs wi 2023
दक्षिण अफ्रीका ने टी20 अंतर्राष्ट्रीय में रचा इतिहास, वेस्टइंडीज के खिलाफ हासिल किया सबसे बड़ा लक्ष्य

रविवार को सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट पार्क में खेले गए तीन मुकाबलों की टी20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज के दूसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका (South Africa) ने वेस्टइंडीज (West Indies) को 6 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया. हरी जर्सी वाली टीम ने वेस्टइंडीज के द्वारा दिए गए 259 रनों के लक्ष्य को 7 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया. यह टी20 इंटरनेशनल में किसी भी टीम द्वारा सफलतापूर्वक हासिल किया गया सबसे बड़ा टार्गेट है.

वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुक्सान पर 258 रनों का स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में मेजबानों ने 18.5 ओवर में 4 विकेट खोकर 259 रन बनाए और जीत हासिल कर ली. साथ ही सीरीज में 1-1 से बराबरी भी कर ली.

यह भी पढ़ें – IPL 2023: भारतीय खिलाड़ियों के वर्कलोड मैनेजमेंट को लेकर कप्तान रोहित ने दिया बड़ा बयान

वेस्टइंडीज की तरफ से जॉनसन चार्ल्स ने शानदार शतक जड़ा. उन्होंने 46 गेंदों में 118 रनों की पारी खेली, जिसमें 11 छक्के और 10 चौके शामिल थे, लेकिन दक्षिण अफ्रीका के लिए क्विंटन डी कॉक ने तूफानी शतक जड़ते हुए चार्ल्स के शतक पर पानी फेर दिया. बाएं हाथ के बैटर ने 44 गेंदों पर 100 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और 8 छक्के शामिल थे.

यह भी पढ़ें – See Pics – Harbhajan Singh, Suresh Raina and S Sreesanth pay a visit to chota bhai Rishabh Pant

259 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ़्रीकी टीम की शुरुआत शानदार रही, जहां डी कॉक और रीज़ा हेंड्रिक्स (68) ने पहले विकेट के लिए मिलकर 10.2 ओवर में 152 रन जोड़े और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई. उनके अलावा कप्तान एडेन मार्क्रम (38*) ने मैच जिताऊ पारी खेली.

दक्षिण अफ्रीका ने टी20 आई में कितने रन का लक्ष्य हासिल किया है?

259

Leave a comment