south africa
भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम की घोषणा, कई दिग्गजों की हुई वापसी

दक्षिण अफ्रीका (South Africa) क्रिकेट चयनकर्ताओं ने भारत (India) के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज के लिए अपनी 17 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. स्टार ऑलराउंडर मार्को यान्सन (Marco Jansen) को पहली बार वनडे टीम में जगह मिली है. उनके अलावा वैनी पार्नेल, सिसांदा मगाला और जुबैर हमज़ा भी अपनी जगह बनाने में सफल रहे हैं. इतना ही नहीं, दिग्गज बल्लेबाज टेम्बा बवुमा की भी बतौर कप्तान वनडे टीम में वापसी हो गई है, जबकि स्टार स्पिनर केशव महाराज को वनडे टीम का उप कप्तान नियुक्त किया गया है.

टेस्ट क्रिकेट से हाल ही में संन्यास लेने वाले दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक का नाम भी इस एकदिवसीय टीम में शामिल है. स्टार सलामी बल्लेबाज यानेमन मलान को भी टीम में चुना गया है. वहीं, धाकड़ तेज गेंदबाज एनरिक नोर्खिया चोट लगने की वजह से वनडे टीम में जगह बनाने में असफल रहे हैं.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज के पहले दो मैच बोलैंड पार्क, पार्ल (19 और 21 जनवरी) में खेले जाएंगे, जबकि तीसरा और आखिरी मुकाबला केपटाउन (23 जनवरी) में आयोजित होगा. यह वनडे सीरीज आईसीसी विश्व कप सुपर लीग के तहत खेली जायेगी, जो 2023 विश्व कप क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट है.

भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम इस प्रकार है:

टेम्बा बवुमा (कप्तान), केशव महाराज (उप कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), जुबैर हमज़ा, मार्को यान्सन, यानेमन मलान, सिसांदा मगाला, एडेन मार्क्रम, डेविड मिलर, लुंगी एंगीडी, वैनी पार्नेल, एंडिले फेहलुक्वायो, ड्वेन प्रीटोरियस, कगिसो रबाडा, तबरेज़ शम्सी, रैसी वैन डर डूसैन और कईल वेरेन.

Leave a comment