सूर्यकुमार यादव
रोहित ने खोला 12 साल पुराना राज़, 'यह मेरे लिए सबसे बड़ा झटका था, इसने मुझे अंदर तक हिला दिया था'

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नाम बतौर बल्लेबाज और कप्तान कई रिकॉर्ड दर्ज हैं. वह एकदिवसीय क्रिकेट में 3 दोहरे शतक लगाने वाले दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज हैं. फिलहाल, इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के मैच चल रहे हैं. रोहित ने कप्तान के रूप में मुंबई इंडियंस को 5 खिताब दिलाए हैं.

यह भी पढ़ें | बाबर आज़म ने बाइक से दिखाया स्टंट, गुस्साए फैंस ने लगाई फटकार

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने 12 साल पुराने दर्द के बारे में जियो सिनेमा से बात की. 2011 के एकदिवसीय विश्व कप के लिए टीम इंडिया में नहीं चुने जाने से वह निराश थे. रोहित ने कहा, “सच कहूं, तो साल 2011 मेरे लिए सबसे बड़े झटके जैसा था. इसने मुझे अंदर तक हिला दिया. इसके बाद मैंने महसूस किया कि बदलाव की जरूरत है. नहीं तो मैं अब क्रिकेट नहीं खेल पाऊंगा.”

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, “उसके बाद मैं काफी बदल गया. अपना अंदाज बदल लिया. खेल से लेकर दिनचर्या तक मैं बदल चुका था, मैं अकेला रह रहा था. मैं विश्व कप का सेमीफाइनल और फाइनल नहीं देखना चाहता था, क्योंकि मैं वहां नहीं था, जब भी मैं टीवी चालू करता हूं, मुझे आश्चर्य होता है कि मैं यहां क्यों नहीं हूं. इसके लिए मुझे दोष देने वाला कोई और नहीं बल्कि मैं खुद हूं. यह आपका करियर है और यह आपकी जिम्मेदारी है.”

रोहित शर्मा इससे पहले 2007 में टी20 विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा थे. उन्होंने कहा, “उसके बाद मैंने खुद से कहा कि आगे जो भी होगा, मैं उसे स्वीकार करूंगा, लेकिन मुझे खुद को बदलना होगा. इसके बाद मैंने अपने खेल में अपनी तकनीक में बदलाव किया. योग करने लगे. 2011 से 2014-15 की अवधि में बहुत कुछ किया जाना था. मेरा जीवन चाकू की धार पर था.”

यह भी पढ़ें | IPL 2023 is MS Dhoni’s story: Former India player

रोहित शर्मा ने कहा, “इसके बाद मैंने अपने खेल के बारे में सोचना शुरू किया कि मैं इसे कैसे आगे ले जा सकता हूं. उसी के कारण मैं सफल हुआ.”

मुंबई इंडियंस ने 2013 में पहली बार रोहित शर्मा को अपना कप्तान बनाया था. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और टीम को 5 खिताब जिताए. मौजूदा सीजन की बात करें, तो जसप्रीत बुमराह से लेकर जोफ्रा आर्चर तक चोटिल हो गए थे. उसके बाद भी मुंबई की टीम टॉप-4 में जगह बनाने में कामयाब रही.