पाकिस्तान (Pakistan) क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी शादाब खान (Shadab Khan) वाइटैलिटी ब्लास्ट में इंग्लिश क्रिकेट काउंटी ससेक्स (Sussex) से जुड़ गए हैं. ससेक्स के ट्विटर अकाउंट पर शेयर किए गए एक इंटरव्यू में शादाब खान ने कहा कि वह ससेक्स का प्रतिनिधित्व करके खुश हैं.
इस ऑलराउंडर ने कहा कि वह वाइटैलिटी ब्लास्ट में अपना पहला मैच खेलने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. याद रहे कि टी20 ब्लास्ट में शादाब खान के अलावा तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी और हसन अली समेत 11 पाकिस्तानी खिलाड़ी एक्शन में होंगे. ससेक्स टी20 वाइटैलिटी ब्लास्ट का अपना पहला मैच शुक्रवार 26 मई को समरसेट के खिलाफ खेलेगा.
यह भी पढ़ें | बाबर आज़म ने बाइक से दिखाया स्टंट, गुस्साए फैंस ने लगाई फटकार
मालूम हो कि शादाब खान की गिनती पाकिस्तान के स्टार खिलाड़ियों में की जाती है. उन्हें टीम के भविष्य के नियमित कप्तान के रूप में भी देखा जा रहा है. वे लेग स्पिनर की भूमिका निभाते हैं और इसके अलावा मध्य या निचले क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए शानदार रन बनाते हैं.
पाकिस्तान के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट चटकाने का रिकॉर्ड फिलहाल शादाब खान के नाम दर्ज है. शादाब ने ग्रीन टीम के लिए 2017 से अब तक कुल 92 मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनको 88 पारियों में 22.12 की औसत से 104 सफलताएं हाथ लगी हैं. शादाब पाकिस्तान के लिए टी20 क्रिकेट में 100 से अधिक विकेट लेने वाले एकमात्र गेंदबाज हैं.
यह भी पढ़ें | IPL 2023 is MS Dhoni’s story: Former India player