इंदौर में खेले गए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 (Border Gavaskar Trophy 2023) के तीसरे टेस्ट में भारत (India) को ऑस्ट्रेलिया (Australia) के हाथों 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस सीरीज के पहले दो टेस्ट मैच की तरफ यह मुकाबला भी तीन दिनों में ही समाप्त हो गया, जिसके बाद पिच को लेकर एक बार फिर सवाल उठाए जा रहे हैं। मगर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने पाकिस्तान पर तंज कसते हुए इन सवालों के मजेदार जवाब दिए हैं।
मैच खत्म होने के बाद हिटमैन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “पांच दिन तक मैच को चलाने के लिए खिलाड़ियों को अच्छा खेलना होगा। भारत के बाहर भी पांच दिन तक मैच नहीं हो रहे हैं। हाल ही में साउथ अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज मैच भी तीन दिन के अंदर ही निपट गया। पाकिस्तान में लोग कह रहे थे कि यह बोरिंग हो रहा है, तो हम इसे रोचक बनाने की कोशिश कर रहे हैं।”
उन्होंने आगे कहा, “लोग भारत में पिचों के बारे में इतना क्यों पूछते हैं? मुझसे क्यों नहीं पूछते कि नाथन लियोन ने कितनी अच्छी गेंदबाजी की, पुजारा और ख्वाजा ने कितना अच्छा खेला। हम पिचों पर बहुत ज्यादा ध्यान देते हैं।”
आपको बता दें कि हाल ही में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान दौरा किया था, जहां दोनों देशों के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज खेली गई। यह दोनों ही मुकाबले पांचवें दिन के आखिरी सेशन तक गए थे। मगर किसी भी मैच का परिणाम नहीं निकला। ऐसे में निराश फैंस से पाकिस्तानी खिलाड़ियों को थोड़ा आक्रामक खेल दिखाने की नसीहत दी थी।
WPL में दिल्ली वालों से दहला विपक्षियों का दिल – VIDEO
35 वर्ष