इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस (MI) पिछले दो – तीन सीजन से निराशाजनक प्रदर्शन दिखा रही है। पिछले साल रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली यह टीम 14 में से सिर्फ 4 मैच जीत पाई थी। आईपीएल 2023 में भी एमआई उम्मीद मुताबिक प्रदर्शन नहीं दिखा पाई है। अब टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने बड़ा दावा करते हुए बताया है कि मुंबई इंडियन के इस ख़राब प्रदर्शन का कारण उनके कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) हैं।
60 साल के रवि शाष्त्री ने ईएसपीएनक्रिकइंफो के साथ बातचीत करते हुए कहा, “जब आप अच्छे फॉर्म में होते हैं, जहां आप रन बना रहे होते हैं, तो बतौर कप्तान काम आसान हो जाता है। मैदान पर बॉडी लैंग्वेज बदल जाती है और फील्ड पर एनर्जी अलग दिखती है। मगर जब रन नहीं बनाते, तो इसका उल्टा प्रभाव होता है।”
उन्होंने आगे कहा, “ऐसे समय में बतौर कप्तान ये जरूरी होता है कि आपका प्रदर्शन खेल में दिखे। इस समय ये कठिन है, क्योंकि वह अपने करियर के जिस स्टेज में हैं और जिस तरह की टीम उसके पास है। यही टीम आने वाले कुछ साल में बेहतरीन हो सकती है। मगर टीम का सही संयोजन हासिल करना कप्तान का काम है।”
आपको बता दें आईपीएल 2023 में हिटमैन अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे, जिसकी वजह से उनकी टीम भी मुश्किल में रही है। रोहित ने 10 मैचों में 126.89 की औसत से 184 रन बनाए हैं। साथ ही दो बार तो वो बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए।
Mumbai Indians vs Royal Challengers Bangalore Dream 11 Team – VIDEO
पांच बार।