टीम इंडिया (Team India) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के धाकड़ स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में इतिहास रच दिया है। उन्होंने रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 4 विकेट झटके। इसके साथ ही यूजी अब इस मेगा टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।
32 साल के युजवेंद्र चहल ने आईपीएल में 183 विकेट झटके हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व हफनमौला खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो ने भी आईपीएल में 183 विकेट लिए हैं। मगर इसके लिए ब्रावो ने 161 पारियों खर्च की, जबकि चहल ने यह कमाल 142 पारियों में कर दिखाया है। इस दौरान उन्होंने 7.65 की इकोनॉमी रेट और 16.94 के स्ट्राइक रेट से विकेट झटके।
आईपीएल में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में तीसरे स्थान पर पीयूष चावला हैं, जिन्होंने 174 विकेट झटके हैं। वहीं, चौथे स्थान पर भी 172 विकेट चटकाने वाले भारतीय स्पिनर अमित मिश्रा हैं।
IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची इस प्रकार है –
युजवेंद्र चहल – 183 विकेट
ड्वेन ब्रावो – 183 विकेट
पीयूष चावला – 174 विकेट
अमित मिश्रा – 172 विकेट
रविचंद्रन अश्विन – 171 विकेट
धनश्री वर्मा चहल।