Roger Binny Crictoday
T20 World Cup: क्या सेमीफाइनल में पहुंच पाएगा पाकिस्तान? जानिए BCCI अध्यक्ष का जवाब

1983 विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा रहे रोजर बिन्नी (Roger Binny) का भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) का अगला अध्यक्ष बनना लगभग तय हो चुका है। बिन्नी वर्तमान समय में कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ में कार्यरत है। मगर जल्द ही उन्हें पदोन्नति मिल सकती है। राजीव शुक्ला उपाध्यक्ष के पद पर बने रह सकते हैं, जबकि जय शाह (Jay Shah) एक बार फिर बीसीसीआई सचिव के लिए अपनी दावेदारी पेश कर सकते हैं।

एनडीटीवी ने सूत्रों के हवाले से दावा किया है कि बीसीसीआई के वर्तमान अध्यक्ष सौरव गांगुली अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के अगले अध्यक्ष का नामांकन भरेंगे। इससे पहले जय शाह के नए अध्यक्ष बनने की संभावना जताई जा रही थी। मगर अब इन अटकलों पर विराम लग गया है।

गौरतलब है कि बोर्ड के चुनाव 18 अक्टूबर को मुंबई में होंगे। 11 और 12 अक्टूबर को इसके लिए नामांकन भरे जा सकेंगे। वहीं, 13 अक्टूबर को नामांकन की जांच होगी और उम्मीदवार 14 अक्टूबर तक अपना नामांकन वापस ले सकते हैं।

बीसीसीआई के मुख्य पदों पर आसीन हो सकते हैं ये दिग्गज –

अध्यक्ष- रोजर बिन्नी
सचिव- जय शाह
उपाध्यक्ष- राजीव शुक्ला
कोषाध्यक्ष- आशीष शेलार

Q. सौरव गांगुली की उम्र कितनी है?

A. 50 वर्ष

पंत की दीवानगी में उर्वशी ने पार की सारी हदें – Video

YouTube video

Leave a comment