Michael Clarke
'वे ओपनिंग करेंगे तो टी20 WC में सर्वाधिक रन बना डालेंगे' क्लार्क ने की अपने हमवतन बैटर की तारीफ

ऑस्ट्रेलियाई (Australian) टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बैटर माइकल क्लार्क (Michaael Clarke) ने अपने हमवतन धाकड़ बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) को लेकर बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि स्मिथ से टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पारी की शुरुआत करानी चाहिए. साथ ही उन्होंने बड़ी भविष्यवाणी करते हुए कहा कि अगर स्टीव आगामी टी20 वर्ल्ड कप में कंगारू टीम के लिए ओपनिंग करते हैं तो वे टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं.

क्लार्क ने स्मिथ के साथ खराब व्यवहार के लिए टीम प्रबंधन को आड़े हाथों लिया. 33 वर्षीय स्टार बल्लेबाज को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के पहले टी20 आई के मैच की प्लेइंग इलेवन में नहीं चुना गया था.

41 साल के माइकल क्लार्क ने फॉक्स स्पोर्ट्स ऑस्ट्रेलिया के हवाले से कहा, “अगर वह पारी की शुरुआत करते हैं, तो वह टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी होंगे. वह अब भी उतने ही अच्छे खिलाड़ी हैं.”

पूर्व कप्तान ने आगे कहा, “जैसे, वे स्टीव स्मिथ को पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया ले गए. उन्हें 12वां खिलाड़ी बनाने के लिए पर्थ ले जाया गया, यह सही नहीं है और मुझे मत बताओ कि स्टीव स्मिथ को नंबर 3 या नंबर 4 पर बल्लेबाजी करनी है.”

गौरतलब है कि स्टीव स्मिथ को ऑस्ट्रेलिया के सबसे शानदार बल्लेबाजों में से एक माना जाता है. वे अकेले दम पर किसी भी मैच का पासा पलटने की काबिलियत रखते हैं.

यह भी पढ़ें – New Cricket Rules: क्रिकेट के 8 ‘बड़े’ नियम, जो MCC ने बदल दिए

Q. स्टीव स्मिथ कौन सी राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हैं?

A. ऑस्ट्रेलिया

पंत की दीवानगी में उर्वशी ने पार की सारी हदें – वीडियो

YouTube video

Leave a comment