रविंद्र जडेजा
IND vs AUS: विराट कोहली के साथ खास क्लब में शामिल हुए रविंद्र जडेजा

भारत (India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच मुंबई के वानखड़े स्टेडियम में पहला वनडे मुकाबला गया, जिसे नीली जर्सी वाली टीम ने स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) और हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के बढ़िया प्रदर्शन के दम पर अपने नाम किया। जड्डू ने गेंद और बल्ले दोनों से बढ़िया खेल दिखाया और इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।  

लगभग 8 महीनों के बाद वनडे क्रिकेट में वापसी कर रहे जडेजा ने पहले गेंदबाजी में दो विकेट चटकाए और फील्डिंग में भी लाजवाब प्रदर्शन किया। इसके बाद उन्होंने मुश्किल स्थिति में 45 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई। जडेजा ने केएल राहुल के साथ छठे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की।

34 साल के जडेजा इस मैच में प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीतने के साथ ही विराट कोहली के साथ एक स्पेशल क्लब में शामिल हो गए हैं। विराट और जडेजा दो ऐसे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हर फॉर्मेट में प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड अपने नाम किया हो।

आपको याद दिला दें कि वनडे सीरीज से पहले हुई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 के पहले दो मुकाबलों में जडेजा मैन ऑफ द मैच रहे थे। इतना ही नहीं इस सीरीज में बढ़िया प्रदर्शन करने के लिए उन्हें रविचंद्रन अश्विन के साथ प्लेयर मैन ऑफ द सीरीज के अवॉर्ड से भी नवाजा गया था।

मैच फिक्सिंग में पकड़े गए बाबर और शादाब ? – VIDEO

YouTube video
KL राहुल की उम्र कितनी है?

30 वर्ष

Leave a comment