रविचंद्रन अश्विन
IND vs AUS: रविचंद्रन अश्विन बने भारत के तीसरे सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज, ध्वस्त किया कपिल देव का कीर्तिमान

इंदौर में जारी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 (Border Gavaskar 2023) के तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है। वे महान भारतीय कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) को पीछे छोड़ते हुए भारत के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं।

36 साल के अश्विन ने इंदौर टेस्ट के दूसरे दिन जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए तीन कंगारू बल्लेबाजों को पवेलियन वापस भेजा। इसके साथ ही उनके नाम 689 इंटरनेशनल विकेट दर्ज हो गए हैं। वहीं, कपिल देव ने अपने करियर में 687 अंतर्राष्ट्रीय विकेट चटकाए थे।

अश्विन के आगे अब केवल अनिल कुंबले और हरभजन सिंह हैं, जिन्होंने क्रमशः इंटरनेशनल क्रिकेट में 953 और 707 विकेट झटके हैं।

वहीं, मैच की बात करें, तो पहले दिन खराब प्रदर्शन दिखाने वाली टीम इंडिया ने दूसरे दिन जबरदस्त वापसी की हैं। अश्विन और उमेश यादव की घातक गेंदबाजी के सामने पहले दिन 156-4 का स्कोर बनाने वाली कंगारू टीम दूसरे दिन महज 41 रन और जोड़ सकी। हालांकि, भारत की पहली पारी (109-10) के हिसाब से मेहमान टीम को 88 रन की बढ़त प्राप्त हुई है।

क्या WPL में मुंबई इंडियंस का चलेगा विजय रथ ? – VIDEO

YouTube video
कपिल देव की उम्र कितनी है?

64 वर्ष

Leave a comment