इंदौर के होल्कर स्टेडियम में जारी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 (Border Gavaskar Trophy 2023) के तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर भारतीय बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटे हैं। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लेने वाले टीम इंडिया (Team India) ने 82 के स्कोर 7 विकेट गंवा दिए हैं। यह सातों विकेट स्पिनर्स के खाते में गए हैं। तीन विकेट नाथन लियोन और इतने ही विकेट मैथ्यू कुह्नेमन ने झटके हैं। वहीं, एक विकेट तोड़ मर्फी के खाते में है।
इसी बीच नाथन लियोन ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वे अब एशिया में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले विदेशी गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के ही महान स्पिनर शेन वॉर्न का रिकॉर्ड तोड़ा है। 35 साल के नाथन अब तक एशिया में 129 विकेट ले चुके हैं। वहीं, शेन वॉर्न ने अपने करियर में एशिया में 127 विकेट झटके थे।
इस खास लिस्ट में तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के पूर्व स्पिनर डैनियल विटोरी हैं, जिनके खाते में 98 विकेट दर्ज हैं। डेल स्टेन ने एशिया में 92, जेम्स एंडरसन ने 82 और कर्टनी वॉल्श ने 77 विकेट लिए हैं। ये तीनों इस सूची में क्रमशः चौथे, पांचवें और छठे नंबर पर हैं।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरे टेस्ट मैच की बात करें, तो पहले दिन का पहला सेशन पूरी तरह से मेहमान टीम के नाम रहा है। भारत का स्कोर लंच तक 26 ओवर में 84-7 था। फ़िलहाल अक्षर पटेल 6 (13) और रविचंद्रन अश्विन 1 (5) क्रीज पर मौजूद हैं।