Ajinkya Rahane Test
भारतीय (Indian) टीम के स्टार बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि उनमें अभी काफी क्रिकेट बाकी है और वे बूढ़े नहीं हुए हैं.

लगभग 13 महीनों के बाद धाकड़ बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को टीम इंडिया में जगह मिली है। उन्हें ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ होने वाले आगामी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल के लिए 15 सदस्यीय भारतीय स्क्वॉड में शामिल किया गया है। मगर चयनकर्ताओं के इस फैसले पर सोशल मीडिया पर फैंस की मिली जुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही हैं।

कुछ प्रशंसकों का कहना है कि 34 वर्षीय बल्लेबाज का अनुभव टीम इंडिया के काम आएगा, तो वहीं, कुछ का कहना है कि बीसीसीआई ने रहाणे की जगह युवा खिलाड़ियों को मौका देना चाहिए, जो लंबे समय तक टीम इंडिया में अपनी सेवाएं दे सकें।

आइये आपको दिखाते हैं सोशल मीडिया पर फैंस की कुछ प्रतिक्रियाएं –

आपको बता दें कि अजिंक्य रहाणे के रणजी ट्रॉफी 2022-23 में मुंबई की तरफ से काफी बढ़िया प्रदर्शन किया था। उन्होंने 11 पारियों में 57.63 के औसत से 634 रन बनाए। वहीं, आईपीएल 2023 में भी उनका बल्ला जमकर चल रहा है। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अब तक पांच पारियों में 199.04 के जबरदस्त स्ट्राइक रेट से 209 रन बनाए हैं।

Gujarat Titans vs Mumbai Indians Dream 11 Team – VIDEO

YouTube video