भारत (India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच 9 फरवरी से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 (Border Gavaskar Trophy) की शुरुआत हो रही है। श्रृंखला का पहला मैच नागपुर में खेला जाएगा। मगर इस मुकाबले की पिच को लेकर काफी बहस हो रही है। कई ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट पंडित भारत पर पिच से छेड़छाड़ करने का आरोप लगा रहे हैं। मगर अब दो पूर्व भारतीय दिग्गज रवि शास्त्री (Ravi Shastri) और सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने उस सभी को करारा जवाब दिया है, जो पिच को लेकर शिकायत कर रहे हैं।
60 साल के रवि शास्त्री ने सेन क्रिकेट के साथ बातचीत करते हुए कहा, “अगर पिच टर्न होने वाली है, तो होने दो। हमने पिचों के बारे में कभी शिकायत नहीं की। यह हमारी घरेलू परिस्थितियां हैं, इसलिए वही करें, जो आपको सूट करता है। मैंने ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका देखी थी। बहुत बढ़िया श्रृंखला थी। मगर जब मैं तीसरे दिन उठा, तो कोई मैच नहीं हो रहा था कोई क्रिकेट नहीं खेली जा रही थी।” दरअसल, शास्त्री ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच जिस मुकाबले की बात कर रहे हैं, वह दो दिन में ही समाप्त हो गया था और ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज अफ्रीकी बल्लेबाजों पर भारी पड़ रहे थे।
इसके अलावा सुनील गावस्कर ने भी पिच पर सवाल खड़े कर रहे ऑस्ट्रेलियाई एक्सपर्ट्स की आलोचना की है। उन्होंने मिड-डे के लिए अपने एक कॉलम में लिखा, “ऑस्ट्रेलियाई टीम ने यहां की पिचों के बारे में बात करके दिमागी खेल शुरू कर दिया है। जिस देश में टेस्ट मैच दो दिन में खत्म हो जाए, उसे भारतीय पिचों पर विलाप करने का कोई अधिकार नहीं है।”
उन्होने आगे कहा, “दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ब्रिस्बेन का खेल दो दिनों में समाप्त हो गया। बात सिर्फ दो दिन में खेल खत्म होने की नहीं है, बल्कि बात ये है कि पिच कैसी तैयार की गई है। वहां गेंद किसी के जीवन और शरीर के अंग के लिए खतरनाक है, लेकिन स्पिन से एकमात्र मुद्दा बल्लेबाजों की प्रतिष्ठा है, जो खतरे में है ना कि उनका जीवन और कोई अंग।”
ऋषभ पंत को थप्पड़ मारना चाहते हैं कपिल देव – VIDEO
73 वर्ष।