दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के दिग्गज तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) ने रविवार को कटक के बाराबती स्टेडियम में खेले गए पांच मुकाबलों की टी20 आई सीरीज के दूसरे मैच के दौरान भारत (India) के खिलाफ एक विकेट लेने के बाद रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करा लिया. विकेट के साथ, रबाडा ने अब खेल के सबसे छोटे प्रारूप में 50 विकेट पूरे कर लिए हैं. उन्होंने अपनी 42वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल की.
इसके साथ ही रबाडा 50 या इससे अधिक टी20 अंतर्राष्ट्रीय विकेट लेने वाले दक्षिण अफ्रीका के तीसरे गेंदबाज बन गए हैं. हरी जर्सी वाली टीम के लिए 20 ओवर के प्रारूप में केवल तबरेज़ शम्सी और डेल स्टेन ने रबाडा से अधिक विकेट चटकाए हैं.
यह भी पढ़ें – दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे T20I मैच में भारत को 4 विकेट से पराजित कर सीरीज में 2-0 से बढ़त बनाई
रबाडा ने भारत की पारी के पहले ही ओवर में रुतुराज गायकवाड़ को सिर्फ 1 रन पर आउट करने के बाद यह मुकाम हासिल किया, जहां केशव महाराज ने उनका शानदार कैच लपका. रबाडा ने मैच में लाजवाब गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में महज 15 रन खर्च किए.
दूसरी तरफ, बांग्लादेश के दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन टी20 आई में 96 मुकाबलों में 119 विकेट लेकर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.