टीम इंडिया (Team India) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं। मगर टीम के साथ उनके आकड़ें अच्छे नहीं हैं। खासतौर पर आईपीएल में उनकी टीम आरसीबी को अधिक सफलता नहीं मिली है। इतना ही नहीं विराट के नाम एक अनोखा रिकॉर्ड है, जिसे कोई हासिल नहीं करना चाहेगा।
दरअसल, 34 साल के विराट कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच हारने वाले खिलाड़ी हैं। वे 2008 में आरसीबी से जुड़े थे और तब से ही इस टीम का अटूट हिस्सा हैं। 16 वर्षों में उन्होंने 225 मुकाबले खेले और बतौर खिलाड़ी इनमें विराट का प्रदर्शन शानदार रहा। बावजूद इसके उनकी उपस्थिति में बैंगलोर को 111 मैचों में हार झेलनी पड़ी।
इस सूची में अगला नाम दिनेश कार्तिक है, जिन्होंने दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस, गुजरात लायंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए 109 मुकाबलों में हार का सामना किया है। वहीं, तीसरे स्थान पर रॉबिन उथप्पा हैं। वह 106 मैचों में हार का मुंह देख चुके हैं।
यहां देखिए आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच हारने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट –
विराट कोहली – 111
दिनेश कार्तिक – 109
रॉबिन उथप्पा – 106
रोहित शर्मा – 103
महेंद्र सिंह धोनी – 99
BCCI ने टीम इंडिया के गेंदबाजों को मुसीबत में डाला – VIDEO
5