Shardul Thakur and Virat Kohli
'विराट कोहली अपने लिए नहीं पूरे देश के लिए खेलते हैं', मैच विनिंग पारी खेलने के बाद शार्दुल ठाकुर ने दिया बड़ा बयान

गुरुवार को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) के नौवें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को 81 रनों से हराया। एक समय पर केकेआर काफी मुश्किल में फंसी थी, लेकिन धाकड़ ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने बेहतरीन प्रदर्शन दिखाते हुए केकेआर की जीत में बड़ी भूमिका निभाई। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। मगर मैच समाप्त होने के बाद शार्दुल ने आरसीबी के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को जमकर तारीफ की है।

दरअसल, मैच के बाद विराट कोहली मैदान पर शार्दुल के साथ बातचीत करते नजर आए। इसी विषय पर जब हरफनमौला खिलाड़ी से पूछा गया, तो उन्होंने कहा, “विराट मेरे प्रदर्शन से खुश थे और उन्होंने मुझसे कहा कि जब मैं भारतीय टीम के लिए खेलूं, तो इसी अंदाज में खेलना जारी रखूं।”

31 साल के शार्दुल ने विराट की तारीफ करते हुए आगे कहा, “वह पूरे भारत के बारे में सोचते हैं, न कि सिर्फ अपने बारे में।”

मैच की बात करें, तो पहले खेलते बल्लेबाजी करते हुए केकेआर ने निर्धारित 20 ओवरों में 204/7 का स्कोर बनाया। शार्दुल ठाकुर (68), रहमतुल्लाह गुरबाज (57) और रिंकू सिंह (46) ने पर्पल जर्सी वाली टीम के सबसे अधिक रन बनाए। जवाब में आरसीबी 17.4 ओवर में सिर्फ 123 रन बनाकर सिमट गई।

हार्दिक का करियर खत्म करने की उठी मांग – VIDEO

YouTube video
क्या आरसीबी ने कभी आईपीएल का ख़िताब जीता है?

नहीं।

Leave a comment