PCB
भारत में होने वाले एकदिवसीय क्रिकेट विश्व कप में पाकिस्तान की भागीदारी को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) की मेजबानी में दिलचस्पी दिखाने के कारण श्रीलंका क्रिकेट (Sri Lanka) से काफी नाराज हो गया है। पीसीबी की नाराजगी इस हद तक बढ़ गई है कि उन्होंने अगले महीने होने वाली द्विपक्षीय वनडे सीरीज खेलने से भी मना कर दिया है।

पीसीबी के सूत्रों के अनुसार, “पाकिस्तान ने श्रीलंका में अगले महीने वनडे सीरीज खेलने से इनकार कर दिया है, जिससे दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड के बीच खटास पैदा हो गई है।”

पाकिस्तान को आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के अगले चक्र के तहत इसी साल जुलाई में दो टेस्ट मैच खेलने के लिए श्रीलंका दौरे पर जाना है। श्रीलंका क्रिकेट ने इसके साथ ही वनडे सीरीज खेलने का प्रस्ताव भी पीसीबी के सामने रखा था। मगर अब बताया जा रहा है कि पीसीबी ने इसे नामंजूर कर दिया है।

सूत्र ने कहा, “यह स्पष्ट संकेत है कि पीसीबी सितंबर में एशिया कप की मेजबानी करने की श्रीलंका क्रिकेट की पेशकश से खुश नहीं है, जबकि इस मल्टी नेशन टूर्नामेंट की मेजबानी करने की बारी पाकिस्तान की है।”

लंदन में स्पॉट हुए शुभमन और सारा – VIDEO

YouTube video