भारत की विश्व विजेता टीम के पूर्व कोच गैरी कर्स्टन ने युवा क्रिकेटर शुभमन गिल की विराट कोहली व सचिन तेंदुलकर से तुलना करने को अभी अनुचित बताया है। गुजरात टाइटंस (GT) के मेंटॉर और बैटिंग कोच गैरी कर्स्टन ने हाल ही में समाप्त हुए आईपीएल 2023 में शुभमन गिल के शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन की प्रशंसा की है।
गैरी कर्स्टन, जिन्होंने भारत के महान बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के साथ राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच के रूप में काम किया है, ने कहा कि अभी गिल की तुलना उनसे करना अनुचित होगा। हालांकि, सलामी बल्लेबाज में निस्संदेह एक सफल ऑल-फॉर्मेट खिलाड़ी बनने की क्षमता है।
आईपीएल 2023 में गिल ने बल्ले से अपने शानदार प्रदर्शन के लिए ऑरेंज कैप जीता। उन्होंने 17 मैचों में 59.33 के औसत और 157.80 के स्ट्राइक रेट से 890 रन बनाए। 2016 में विराट कोहली के 973 रन के बाद गिल एक आईपीएल सीज़न में सर्वाधिक रन वाले बल्लेबाज हैं।
गैरी ने कहा, “वह एक युवा खिलाड़ी है, जिसके पास दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक होने के लिए अविश्वसनीय कौशल और दृढ़ संकल्प है। शुरुआत में इतनी जल्दी सचिन और विराट से उसकी तुलना करना अनुचित होगा।”