बाबर आज़म और मोहम्मद रिज़वान
दोनों दिग्गज क्रिकेटर हार्वर्ड विश्वविद्यालय शिक्षा कार्यक्रम में भाग लेने वाले पहले पेशेवर क्रिकेटर बने.

अफगानिस्तान (Afghanistan) के खिलाफ टी20 आई सीरीज में मिली करारी हार के बाद पाकिस्तान (Pakistan) के कार्यवाहक कप्तान शादाब खान (Shadab Khan) ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि इस हार के बाद बाबर आजम (Babar Azam) और मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) के लिए लोगों के मन में इज्जत और बढ़ जाएगी। शादाब का कहना है कि बाबर और रिजवान के स्ट्राइक रेट की बेवजह आलोचना होती थी, लेकिन अब उनके ऊपर कोई उंगली नहीं उठाएगा।

24 साल के शादाब खान ने रविवार को दूसरे टी20 आई के बाद पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए कहा, “बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान परफॉर्म करें या ना करें, स्ट्राइक रेट को लेकर उनकी हमेशा आलोचना होती है। एक टीम के तौर पर हम युवा खिलाड़ियों को मौका देना चाहते थे, जिन्होंने पीएसएल में बेहतरीन प्रदर्शन किया था।”

उन्होंने आगे कहा, “मैं इस प्रयोग के खिलाफ नहीं हूं और इन युवा प्लेयर्स को सपोर्ट करता रहूंगा, लेकिन अनुभव के मायने काफी ज्यादा होते हैं। उम्मीद है इस सीरीज के बाद देश और मीडिया की तरफ से हमारे सीनियर्स को ज्यादा सम्मान मिलेगा।”

आपको बता दें कि पाकिस्तान टीम अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मुकाबलों की टी20 आई सीरीज खेल रही है। हरी जर्सी वाली टीम में नियमित कप्तान बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, फखर जमान, शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ जैसे बड़े खिलाड़ी शामिल नहीं हैं। उनकी जगह पीएसएल 2023 में अच्छा प्रदर्शन करने वाले युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है।

IPL में अब दुनिया नहीं हिला पाएगी मुंबई इंडियंस – VIDEO

YouTube video
एशिया कप 2023 का आयोजन कहां होगा?

पाकिस्तान में।

Leave a comment