IND vs AUS
बीसीसीआई के आगे आईसीसी ने टेके घुटने, पलटना पड़ा अपना ही फैसला

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की अपील के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने इंदौर की पिच की रेटिंग बदल दी है। भारत (India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 का तीसरा मुकाबला इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था। यह मैच महज तीन दिन के अंदर खत्म हो गया था, जिसके चलते यहां की पिच को ‘खराब’ रेटिंग दी गई थी। मगर अब इसे बदल दिया गया है।

आईसीसी ने इंदौर की पिच को ख़राब रेटिंग देने के साथ तीन डिमेरिट प्वाइंट भी दिए थे। नए नियमों के मुताबिक, क्रिकेट बोर्ड आईसीसी के इस फैसले के खिलाफ अपील कर सकता है, इसके लिए उन्हें 14 दिन तक का समय मिलता है। इसी नए नियम के तहत बीसीसीआई ने भी मैच रेफरी के फैसले को चुनौती दी थी।

आईसीसी ने अब इंदौर की पिच को बिलो एवरेज रेटिंग के साथ 1 डिमेरिट प्वाइंट दिया है। आपको बता दें कि इस टेस्ट मैच के पहले ही दिन 14 विकेट गिर गए थे। वहीं, पूरे मुकाबले में कुल 31 विकेट गिरे, जिसमें से 26 विकेट स्पिनर्स ने लिए थे। हालांकि, इस मुकाबले में टीम इंडिया को शिकस्त झेलनी पड़ी थी।

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने भी इस पिच को ख़राब रेटिंग दिए जाने पर सवाल खड़े किए थे। उन्होंने कहा था, “पिच पर किसी बल्लेबाज को कोई खतरा नहीं था, तो कैसे ये पिच खराब हो गई।” इसके बाद बीसीसीआई ने मैच रेफरी के फैसले के खिलाफ अपील की और आईसीसी को रेटिंग बदलनी पड़ी है।

IPL में अब दुनिया नहीं हिला पाएगी मुंबई इंडियंस – VIDEO

YouTube video
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी कौन जीता?

भारत (2-1)

Leave a comment