टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने सोशल मीडिया पर अपनी सर्जरी को लेकर एक बड़ा अपडेट दिया है। उन्होंने बताया है कि उनकी जांघ की चोट की सर्जरी सफल रही। राहुल को 1 मई को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ खेले गए मैच में यह चोट लगी थी।
31 साल के केएल राहुल ने अपने आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट पर लिखा, “सभी को नमस्कार। मेरी सर्जरी पूरी हो चुकी है- यह सफल रही। डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ को धन्यवाद, जिन्होंने सुनिश्चित किया कि मैं सहज रहूं और सभी चीजें अच्छी तरह पूरी हों। मैं आधिकारिक रूप से रिकवरी की राह पर हूं। मैं अपने सर्वश्रेष्ठ पर लौटने के लिए प्रतिबद्ध हूं और जल्द ही मैदान पर लौटना चाहता हूं।”
आपको बता दें केएल राहुल के लिए आईपीएल 2023 कुछ ज्यादा अच्छा नहीं रहा। उन्होंने 9 मैचों में 34.25 की औसत और 113.22 के स्ट्राइक रेट से 274 रन बनाए। इस दौरान केएल ने दो अर्धशतक भी लगाए।
हालांकि, इसके बावजूद उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए टीम इंडिया में चुना गया। मगर अब चोटिल केएल राहुल की जगह ईशान किशन को बैकअप विकेटकीपर के रूप में टीम में जगह मिली है।
Chennai Super Kings vs Delhi Capitals Dream 11 Team – VIDEO
अथिया शेट्टी।