इंग्लैंड (England) के खिलाफ तीन मुकाबलों की टेस्ट सीरीज में सूपड़ा साफ़ करवाने के बाद उम्मीद थी कि पाकिस्तानी टीम ने अपनी गलतियों से कुछ सीखा होगा और न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ अगली घरेलू टेस्ट सीरीज में वे बेहतर प्रदर्शन करेंगे। मगर कीवी टीम के खिलाफ दो मुकाबलों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच के पहले ही दिन उन्होंने एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करवा लिया है।
कराची के नेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में मेजबान टीम के कप्तान बाबर आज़म (Babar Azam) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। मगर यह निर्णय उनकी टीम के लिए सही साबित होता नहीं दिख रहा है। पाकिस्तान ने अपने पहले दो विकेट महज 7 ओवर के अंदर ही गवां दिए और यह दोनों ही विकेट स्टंपिंग के रूप में आए। इसके साथ ही पाकिस्तान टेस्ट क्रिकेट इतिहास की पहली टीम बन गई, जिसके पहले दो विकेट स्टंपिंग के रूप में गिरे हैं।
पहले पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफ़ीक एजाज पटेल की गेंद पर बीट हुए और स्टंप के पीछे तैनात टॉम ब्लंडेल ने उन्हें स्टंप आउट किया। इसके बाद बाएं हाथ के बल्लेबाज शान मसूद भी माइकल ब्रेसवेल की गेंद पर चूक गए और एकबार फिर स्टंप के पीछे से टॉम ब्लंडेल ने उनका शिकार किया।
मैच की बात करें, तो अब्दुल्ला शफ़ीक के जोड़ीदार और ओपनर इमाम उल हक़ के रूप में पाकिस्तान ने अपना तीसरा विकेट भी गवां दिया है। खबर लिखे जाने तक पाकिस्तान का स्कोर 63/3 है।
IPL के सबसे महंगे खिलाड़ी खुद की टीम पर पड़े भारी – VIDEO
टिम साउदी