james faulkner
पाकिस्तान ने दिया ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को धोखा, नहीं किया पैसों का भुगतान, छोड़ना पड़ा PSL

ऑस्ट्रेलियाई (Australia) टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स फॉकनर (James Faulkner) ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) को बीच में ही छोड़ दिया है. उन्होंने कहा है कि पीसीबी ने उन्हें अब तक पैसों का भुगतान नहीं किया है और वे उनसे पिछले काफी समय से झूठ बोलते आ रहे हैं.

जेम्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा, “मैं पाकिस्तान क्रिकेट प्रशंसकों से माफी मांगता हूं, लेकिन दुर्भाग्य से मुझे पिछले 2 मुकाबलों से हटना पड़ा और पीसीबी द्वारा मेरे अनुबंध/भुगतान का सम्मान नहीं करने के कारण पीएसएल छोड़ना पड़ा. मैं यहां पूरी अवधि से रहा हूं और उन्होंने मुझसे झूठ बोलना जारी रखा है.”

उन्होंने आगे कहा, “यह छोड़ने में दुख होता है, क्योंकि मैं पाकिस्तान में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को वापस लाने में मदद करना चाहता था, क्योंकि यहां बहुत सारी युवा प्रतिभाएं हैं और फैंस भी अद्भुत हैं, लेकिन मुझे जो व्यवहार मिला है, वह पीसीबी और पीएसएल की ओर से एक अपमान है, मुझे यकीन है कि आप सभी मेरी स्थिति को समझते हैं.”

बता दें कि जेम्स फॉकनर पाकिस्तान सुपर लीग में इस साल क्वेटा ग्लैडिएटर्स की तरफ से खेल रहे हैं. हालांकि, वे पिछले पीएसएल संस्करण में लाहोर कलंदर्स टीम का हिस्सा थे.

Leave a comment