Virender Sehwag
लखनऊ की हार को लेकर गौतम गंभीर पर भड़के वीरेंद्र सहवाग, पूछा 'कौन लेता है ऐसे फैसले?'

रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) का मैच नंबर 51 लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में मेहमान टीम को 56 रन के बड़े अंतर से हार झेलनी पड़ी। टीम इंडिया के पूर्व धाकड़ क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने लखनऊ की इस बार पर सवाल खड़े करते हुए, टीम मैनेजमेंट और कप्तान को जमकर लताड़ लगाई है।

आपको बता दें कि गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में दो विकेट पर 227 रनों का बड़ा स्कोर बनाया था। जवाब में लखनऊ ने आठ ओवर तक बिना विकेट गंवाए 88 रन बना लिए थे। ऐसा लग रहा था कि एलएसजी आसानी ने इस टारगेट को हासिल कर लेगी, लेकिन फिर काइल मेयर्स का विकेट गिरते ही लखनऊ की पूरी पारी लड़खड़ा गई और 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर महज 171 रन ही बना पाई।

44 साल के वीरेंद्र सहवाग ने क्रिकबज के साथ बातचीत करते हुए कहा, “10 ओवर में उनका स्कोर एक विकेट पर 102 रन था। उनको यह मैच इतने बड़े अंतर से नहीं गंवाना चाहिए था। मुझे लगता है कि पहले विकेट के बाद किसी इनफॉर्म बल्लेबाज को बैटिंग के लिए आना चाहिए था। पूरन, मार्कस स्टॉयनिस या खुद क्रुणाल पांड्या या फिर आयुष, जिन्होंने पिछले मैच में सीएसके के खिलाफ तेजी से रन बनाए थे।”

उन्होंने आगे कहा, “वह वहीं मैच हार गए थे, यह एलएसजी की ओर से किया गया बहुत बड़ा ब्लंडर था। अगर निकोलस पूरन आते, तो हो सकता है 20 गेंदों पर 50 रन ठोक डालते और गेम बदल देते। आयुष ने बाद में 11 गेंद पर 21 रन बनाए, अगर उन्हें पहले भेजा गया होता, तो वह पहले से ही तेजी से रन बनाते और जरुरी रनरेट इतना नहीं बढ़ता। ये किसका फैसला था? कप्तान का, कोच का या टीम मैनेजमेंट का? किसने हुड्डा को तीसरे नंबर पर बैटिंग के लिए भेजा?”

वीरेंद्र सहवाग ने T20I क्रिकेट में कितने शतक लगाए हैं?

0.