शुक्रवार को इंग्लैंड (England) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में 7 मुकाबलों की टी20 आई सीरीज का छठा मैच खेला गया, जिसे मेजबानों ने 8 विकेट से अपने नाम किया। इस मुकाबले में हरी जर्सी वाली टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने 59 गेंदों में 87 रनों की बढ़िया पारी खेली। हालांकि, उनकी यह इनिंग पाकिस्तान को जीत नहीं दिला सकी। मगर उन्होंने भारतीय दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।
BCCI ने जबरदस्ती बुमराह को किया है चोटिल? – Video
27 साल के बाबर आज़म और रन मशीन कहे जाने वाले विराट कोहली अब संयुक्त रूप से टी20 आई में सबसे तेज 3000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। बाबर को यह मुकाम हासिल करने में 81 पारियां लगी, तो वहीं विराट ने भी इतनी ही इनिंग में यह आंकड़ा छुआ।
इस सूची में अगला नाम न्यूजीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल का है, जिन्होंने 101 पारियों में 3000 रन बनाए थे, जबकि चौथे स्थान पर भारतीय कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा हैं। उन्होंने 108 पारियों में यह कीर्तिमान स्थापित किया था।
बाबर आज़म के टी20 आई में प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अब तक 86 मुकाबलों की 81 पारियों में 43.99 की औसत और 130.09 के स्ट्राइक रेट से 3035 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 27 अर्धशतक निकले हैं।
Q. बाबर आज़म का जन्म कब हुआ था?
A. 15 अक्टूबर 1994