Bhuvneshwar kumar celebrating wicket
NZ vs IND: Bhuvneshwar Kumar is just four wickets away from setting the world record

टीम इंडिया (India) के दिग्गज तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) टी20 क्रिकेट में वर्ल्ड रिकॉर्ड स्थापित करने से सिर्फ चार विकेट दूर हैं। 18 नवंबर से न्यूजीलैंड और भारत के बीच शुरू हो रही तीन मुकाबलों की टी20 आई सीरीज में भुवी चार विकेट चटकाकर एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक टी20 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन सकते हैं।

फ़िलहाल यह रिकॉर्ड इंग्लैंड के स्टार तेज गेंदबाज जोशुआ लिटिल (Joshua Little) के नाम है। उन्होंने 26 मुकाबलों में 7.58 की इकॉनमी से 39 विकेट झटके हैं, जबकि भुवनेश्वर ने 2022 में अब तक टी20 आई में 36 विकेट लिए हैं और वे इस मामले में तीसरे स्थान पर हैं।

टीम इंडिया में नए बदलाव का शंखनाद – VIDEO

YouTube video

इस सूची में दूसरे नंबर पर नेपाल के संदीप लामिछाने हैं, जिन्होंने इस साल टी20 अंतर्राष्ट्रीय में 38 विकेट चटकाए हैं। वहीं, चौथे स्थान पर श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा (34 विकेट) और पांचवे स्थान पर पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज हारिस रउफ (31 विकेट) हैं।

2022 में टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज –

जोशुआ लिटिल – 39
संदीप लामिछाने – 38
भुवनेश्वर कुमार – 36
वानिंदु हसरंगा – 34
हारिस रऊफ – 31

Q. भुवनेश्वर कुमार की उम्र कितनी है?

A. 32 वर्ष

Leave a comment