मुरली विजय
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से पहले टीम इंडिया के धाकड़ खिलाड़ी ने लिया सन्यांस

टीम इंडिया (Team India) के धाकड़ सलामी बल्लेबाज मुरली विजय (Murali Vijay) ने इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी प्रारूपों से सन्यांस लेने की घोषणा कर दी है। विजय ने वर्ष 2008 में पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला था, जबकि 2018 में उन्होंने अपना अंतिम मुकाबला खेला। 10 साल के करियर में उन्होंने 61 टेस्ट, 17 वनडे और 9 टी20 आई मैच खेले।

38 साल के मुरली विजय ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट साझा कर रिटायरमेंट का ऐलान किया। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, “आज अपार आभार और विनम्रता के साथ मैं अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से सन्यांस की घोषणा करता हूं। 2002 से 2018 तक की मेरी यात्रा मेरे जीवन का सबसे शानदार समय रहा है, क्योंकि इस दौरान मैंने खेल के उच्चतम स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करने का सम्मान पाया था।”

उन्होंने आगे लिखा, “मैं क्रिकेट की दुनिया और इसके व्यापारिक पक्ष में नए अवसरों की तलाश करूंगा, जहां मैं उस खेल में भाग लेना जारी रखूंगा, जिसे मैं प्यार करता हूं। साथ ही नए और अलग वातावरण में खुद को चुनौती दें सकूंगा। मैं अपने सभी पूर्व साथियों और भारतीय क्रिकेट टीम को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं।”

जानकारी के लिए बता दें कि मुरली विजय ने इंटरनेशनल क्रिकेट के अलावा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में भी अच्छा परफॉर्म किया। तमिलनाडु के सलामी बल्लेबाज ने 106 आईपीएल मैचों में 121.87 की स्ट्राइक-रेट से 2 शतक और 13 अर्द्धशतक के साथ 2619 रन बनाए। इस दौरान मुरली ने चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली डेयरडेविल्स और किंग्स इलेवन पंजाब का हिस्सा रहे।

भारतीय कप्तान ने किया देश का अपमान – VIDEO

YouTube video
मुरली विजय ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कितनी शतक लगाए हैं?

13

Leave a comment