मोहम्मद शमी
भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच के 5 सबसे बड़े पिच विवाद

भारत (India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 की शुरुआत हो चुकी है। श्रृंखला का पहला नागपुर में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। मगर भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) और मोहम्मद सिराज ने कंगारुओं के इस निर्णय पर सवाल खड़े कर दिए हैं। मैच के तीसरे ओवर तक मेहमान टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौट गए।

पहले मोहम्मद सिराज ने उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) को 1 रन के निजी स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट किया और फिर मोहम्मद शमी ने डेविड वॉर्नर (1) (David Warner) को क्लीन बोल्ड किया। अपने इस विकेट के साथ ही शमी के 400 इंटरनेशनल विकेट पूरे हो गए हैं। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने टेस्ट में 217, वनडे में 159 और टी20 आई में 24 विकेट चटकाए हैं।

शमी यह कारनामा करने वाले पांचवे भारतीय तेज गेंदबाज हैं। उनसे पहले कपिल देव (687), जहीर खान (597), जवागल श्रीनाथ (551), और ईशांत शर्मा (434) जैसे दिग्गज तेज गेंदबाज अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 400 विकेट चटका चुके हैं।

इसके अलावा 32 साल के मोहम्मद शमी इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए 400 विकेट लेने वाले नौवें गेंदबाज बन गए हैं। अनिल कुंबले ने इंडिया के लिए सबसे ज्यादा 953 विकेट झटके हैं। इस सूची दूसरे स्थान पर हरभजन सिंह हैं, जिन्होंने 707 विकेट लिए हैं।

भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची इस प्रकार है –

अनिल कुंबले – 953
हरभजन सिंह – 707
कपिल देव – 687
रविचंद्रन अश्विन – 672
जहीर खान – 597
जवागल श्रीनाथ – 551
रविंद्र जड़ेजा – 482
ईशान शर्मा – 434
मोहम्मद शमी – 400

ऋषभ पंत को थप्पड़ मारना चाहते हैं कपिल देव – VIDEO

YouTube video

Leave a comment