टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammad Azharuddin) भारतीय स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) के खराब प्रदर्शन से काफी निराश हैं। उनका मानना है कि राहुल बेहद प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और उन्हें राष्ट्रीय टीम के कोचों के साथ अपनी तकनीकी खामियों पर निरंतर काम करते रहना चाहिए।
59 साल के अजहरुद्दीन ने पीटीआई के साथ बातचीत करते हुए कहा, “मेरे ख्याल से केएल राहुल के मामले में निरंतरता बड़ी दिक्कत है। मेरा मानना है कि कोच को उनकी कमियों पर काम करने की जरुरत है। वो अच्छे खिलाड़ी हैं, लेकिन उनके खेल में निरंतरता की कमी है।”
उन्होंने आगे कहा, “मुझे लगता है कि राहुल अलग अलग तरीकों से आउट हो रहे हैं। वे हर बार अच्छी गेंदों पर आउट नहीं हो रहे हैं। खराब शॉट सेलेक्शन उनकी बड़ी समस्या बन रहा है। उन्हें समय निकाल कर घरेलू क्रिकेट खेलना चाहिए।”
गौरतलब है कि केएल राहुल ने मंगलवार को गुवाहाटी में श्रीलंका के खिलाफ तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज के पहले मैच में अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन वे बड़ी पारी खेलने में विफल रहे। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 29 गेंदों में 4 चौकों और 1 छक्के की बदौलत 39 रन की तेजतर्रार पारी खेली थी।
विराट और अनुष्का के बीच हुआ था मतभेद – VIDEO
30 वर्ष