ऑस्ट्रेलिया (Australia) की क्रिकेट टीम को इसी साल मार्च में अफगानिस्तान (Afghanistan) के खिलाफ तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज खेलनी थी। मगर अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने तालिबान (Taliban) सरकार के खिलाफ विरोध जारी करने के लिए इस श्रृंखला से अपना नाम वापस ले लिया है। यह सीरीज वर्ल्ड कप सुपर लीग का हिस्सा थी।
सीए ने एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए बताया, “हाल ही में तालिबान द्वारा अफगानिस्तान की लड़कियों और महिलाओं पर लगाई गई पाबंदियों के बाद ऑस्ट्रेलिया की पुरुष क्रिकेट टीम अफगानिस्तान के खिलाफ तय तीन मुकबलों की वनडे सीरीज खेलने यूएई नहीं जाएगी।”
उन्होंने आगे बताया, “क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया अफगानिस्तान सहित दुनिया भर में महिलाओं और पुरुषों के लिए खेल का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध है। साथ ही देश में महिलाओं और लड़कियों के लिए बेहतर स्थिति और माहौल बनाने में अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड की सहायता करना जारी रखेगा।”
गौरतलब है कि हाल ही में तालिबान ने तुगलकी फरमान सुनाते हुए कहा था कि अब लड़कियां कॉलेजों में जाकर उच्चा शिक्षा हासिल नहीं कर सकेंगी। तालिबान के शिक्षा मंत्रालय ने कहा है कि अगली सूचना तक लड़कियों को अफगानिस्तान की यूनिवर्सिटीज में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।
विराट और अनुष्का के बीच हुआ था मतभेद – VIDEO
भारत में।