बाबर आज़म
'बाबर आज़म वनडे और टी20 प्रारूप के अच्छे बल्लेबाज नहीं हैं'

पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व धाकड़ तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) को बाबर आज़म (Babar Azam) की कप्तानी में इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का ज्यादा मौका नहीं मिला। अब दोनों खिलाड़ी पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के दौरान आमने-सामने होने वाले हैं। इस टक्कर से पहले आमिर ने बाबर के खिलाफ बड़ा बयान देते हुए कहा है कि उनके लिए बाबर आज़म को गेंदबाजी करना एक निचले क्रम के बल्लेबाज को गेंदबाजी करने जैसा है।

30 साल के मोहम्मद आमिर ने एआरवाई न्यूज़ के कार्यक्रम में, जब पूछा गया कि “अब दुनिया बाबर को मानती है, और आप भी बाबर का सामना करेंगे, सोशल मीडिया पर तो यहां तक कह दिया गया है कि आमिर वर्सेस बाबर होने वाला है, आप इस पर क्या कहेंगे?” आमिर ने जवाब देते हुए कहा, “मेरा किसी से कोई मुकाबला नहीं है, मेरे लिए बाबर भी वैसे ही है, जैसे कोई टेलेंडर खेल रहा हो, क्योंकि मेरा काम है टीम को विकेट लेकर देना।”

उन्होंने आगे कहा, “वहां बाबर खड़े हैं या नंबर-10 का बल्लेबाज, मैंने टीम को विकेट दिलाने कोशिश करनी है। मैंने वहां जाकर वैलेंटाइन्स के फूल तो देने नहीं हैं। मेरा काम है मुझे बॉल दो और मुझे बल्लेबाज को आउट करना है।”

आमिर ने आगे कहा, “मेरा काम यही होगा। आप टी20 में किसी को हल्के में ले नहीं सकते हैं, क्योंकि एक दो बाउंड्री लगते ही, गेंदबाज पर प्रेशर आ जाता है। टी20 में पावरप्ले में मेरा फोकस यही रहता है कि प्रेशर बैटिंग साइड पर ही रहे। एक गेंदबाज के तौर पर मेरा काम यह होता है कि अगर विकेट नहीं भी निकल रहे हैं, तो कम से कम रन तो नहीं देने हैं।”

खूबसूरत बॉलीवुड एक्ट्रेस बनी पृथ्वी शॉ की बीवी ? – VIDEO

बाबर आज़म की उम्र कितनी है?

28 वर्ष

Leave a comment

Cancel reply