टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) वर्तमान समय के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक हैं। अपने लगभग 10 साल के क्रिकेट करियर में उन्होंने भारत के लिए कई बार मैच विनिंग प्रदर्शन किया है। शमी का क्रिकेट करियर जितना अच्छा रहा, उतना ही खराब उनका पर्सनल जीवन रहा है। वर्ष 2018 में शमी की पत्नी हसीन जहां ने उनपर डोमेस्टिक वॉयलेन्स और मैच फिक्सिंग के आरोप लगाए थे। मगर अब नीली जर्सी वाली टीम के सीनियर तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) ने शमी का बचाव किया है।
34 साल के ईशांत शर्मा ने क्रिकबज के साथ बातचीत करते हुए कहा, “जो कुछ हुआ, उसके बाद बीसीसीआई की एंटी करप्शन यूनिट ने हम सबसे संपर्क किया। वे हमसे यही पूछ रहे थे कि क्या हमें लगता है कि शमी मैच फिक्सिंग कर सकता है, जैसे पुलिस में शिकायत दर्ज होती है। वह मुझसे सब पूछ रहे थे और एक कागज पर सब लिख रहे थे।”
उन्होंने आगे कहा, “मैंने उनसे तब कहा था कि मुझे उसकी (मोहम्मद शमी की) पर्सनल दिक्कतों के बारे में नहीं पता है, लेकिन मैं 200 फीसदी यकीन के साथ कहता हूं कि वह मैच फिक्सिंग नहीं कर सकता है। वह नहीं कर सकता, क्योंकि मैं उसको बहुत अच्छी तरह से जानता हूं। उसको यह बात पता चली, तो उसे समझ आ गया कि मैं उसके बारे में क्या सोचता हूं और हमारे रिश्ते बेहतर हो गए।”
आपको बता दें कि हसीन जहां ने शमी पर आरोप लगाए थे कि किसी पाकिस्तानी महिला से शमी ने पैसे लिए थे। इसके बाद शमी को बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से हाथ धोना पड़ा और इन आरोपों की जांच कराई गई थी। हालांकि, शमी इन सभी आरोपों से बरी हो गए थे।
एक ही टीम से खेलेंगे स्मृति और विराट – VIDEO
6 जून 2014